Total Pageviews

444222

Wednesday, September 17, 2014

आकाशवाणी इंदौर में हिन्दी पखवाड़ा सम्पन्न


इंदौर, मंगलवार, 16 सितम्बर 2014 (18:58 IST)


इंदौर। 'जब हिन्दी की गंगा ऊपर से बहेगी तो फिर वह देशभर में बहने लगेगी। आकाशवाणी, दूरदर्शन और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ने हिन्दी के प्रचार प्रसार में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।' यह बात आकाशवाणी इंदौर में 'हिन्दी दिवस' के मौके पर आयोजित 'हिन्दी पखवाड़ा' के समापन व पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि जे.एस अहीरवाल (क्षेत्रीय निदेशक, कर्मचारी राज्य बीमा निगम, इंदौर) ने व्यक्त किए।

उन्होंने कहा कि आजादी के पूर्व हिन्दी ही पूरे देश में व्यवहार में आने वाली भाषा थी, इसीलिए महात्मा गांधी ने इसे राष्ट्रभाषा बनाए जाने की बात कही थी। स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद जब देश में राजभाषा बनाए जाने का प्रश्न आया तो संविधान सभा ने 14 सितम्बर 1949 के दिन हिन्दी को ही राजभाषा के रूप में मान्य किया और तभी से हिन्दी हमारी राजभाषा है और हर 14 सितम्बर को हिन्दी दिवस मनाया जाता है।
 

2 comments: