Total Pageviews

Wednesday, September 10, 2014

दूरदर्शन हिसार चलाने का आदेश


Sep 10, 2014, 08.00AM IST


एक संवाददाता, पलवल 
दूरदर्शन चैनल हिसार का प्रसारण किया जाए ताकि पलवल जिले के लोग हरियाणा की खबरों से वंचित न रहें। यह आदेश डीसी एवं जिला निगरानी समिति के चेयरमैन के. मकरंद पांडूरंग ने एसडीएम को कैंप कार्यालय में आयोजित बैठक के दौरान दिया। डीसी ने कहा कि अगर दूरदर्शन हिसार चैनल नहीं चलाया जाता तो कार्रवाई की जाएगी। डीसी ने कहा कि पलवल जिले में चल रहे लोकल चैनलों के रजिस्ट्रेशन, चैनलों पर चलने वाले कार्यक्रमों, विज्ञापन इत्यादि के बारे में यह जांच करें कि केबल टेलिविजन नेटवर्क अधिनियम 1995 का उल्लंघन तो नहीं किया जा रहा है। इसकी जांच करके उन्हें एक सप्ताह में रिपोर्ट पेश की जाए। डीसी ने कहा कि अगर अधिनियिम का उल्लंघन किया जा रहा है तो नोटिस देकर सख्त कार्रवाई की जाए। 


Read More At:  http://navbharattimes.indiatimes.com/state/punjab-and-harayana/faridabad/-/articleshow/42115800.cms

2 comments: