Courtesy: www.jammu.amarujala.com
गुरुवार, 4 सितंबर 2014
संभाग की विभिन्न स्थानीय भाषा, संस्कृति और कला शैली को बढ़ावा देने के लिए डुग्गर चैनल की मांग उठाते हुए टेलीविजन साफ्टवेयर मेकर्स ज्वाइंट एक्शन कमेटी ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस की। कमेटी के प्रधान सुधीर सिंह जंबाल ने कहा कि दूरदर्शन केंद्र जम्मू और उसमें कार्य कर रहे कलाकार और कर्मचारियों के साथ भेदभाव हो रहा है।
प्रधान सुधीर सिंह ने कहा कि केंद्र से दूरदर्शन श्रीनगर और दूरदर्शन जम्मू केंद्रों के लिए बजट आता है लेकिन उसमें काफी अंतर है। श्रीनगर दूरदर्शन केंद्र को जम्मू केंद्र के मुकाबले पांच गुना ज्यादा फंड मिलता है। जंबाल ने बताया कि जम्मू केंद्र में सबसे ज्यादा ट्रांसमिशन किया जाता है और जम्मू केंद्र के पास विभिन्न क्षेत्रों की भाषाएं और कार्यक्रम हैं, जिसके जरिये संभाग की विभिन्न कला शैली, भाषा और संस्कृति को दर्शाया जा सकता है। यहां स्टाफ भी कम है।
REET Exam 2015 CDP Syllabus {L1 & L2}
ReplyDeleteREET Exam 2015 Level 1 {L1} Syllabus
REET Exam 2015 Level 2 {L2} Syllabus
REET Exam 2015 Eligibility Criteria
REET Exam 2015 Application Form Process
Raj Karagar Jail Prahari Syllabus 2015
Raj Karagar Jail Prahari Bharti 2015