Courtesy: hindi.pardaphash.com
Published by: Sandeep Sharma, Published on: Mon, 15 Sep 2014 at 12:42 IST
लखनऊ। स्वास्थ्य विभाग ने उत्तर प्रदेश के दूरदराज के अंचलों में रेडियो के माध्यम से पहुंचने की तैयारी की है। सिफ्सा के तत्वावधान में चलने वाले कार्यक्रम 'चलो गांव की ओर' के तहत 'सुनहरे सपने, संवरती राहें' धारावाहिक का प्रसारण किया जाएगा। इसका उद्घाटन 24 सितंबर को किया जाएगा तथा प्रसारण एक अक्टूबर से शुरू होगा।
महिला एवं बाल स्वास्थ्य योजनाओं को प्रदेश के ज्यादा से ज्यादा ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने अब एआईआर (आकाशवाणी) का सहारा लिया है। स्वास्थ्य योजनाओं विशेष रूप से सुरक्षित प्रसव व शिशु मृत्युदर कम करने के लिए राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) ने सिफ्सा से मदद ली है। सिफ्सा के हौसला कैम्पेन के तहत 'चलो गांव की ओर' कार्यक्रम की कड़ी में इसे शामिल किया गया है।
TN Board 10th Time Table
ReplyDeleteUP Board 10th Date Sheet
Kar Board 12th Time Table
West Bengal Police Constable Admit Card