Courtesy: naidunia.jagran.com
Published: Mon, 20 Oct 2014 05:32 PM (IST) | Updated: Mon, 20 Oct 2014 06:19 PM (IST) - See more at:
मल्टीमीडिया टीम। लोकसभा चुनाव जीतकर सत्ता संभालने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीडिया से लगातार दूरी बनाकर रखी है। उनकी यह दूरी दूरदर्शन और आकाशवाणी पर लागू नहीं होती है।
मौजूदा केंद्र सरकार निजी समाचार माध्यमों के बजाय सरकारी पर ज्यादा भरोसा कर रहा है। इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि प्रसार भारती के मातहत आने वाले इन दोनों माध्यमों के प्रतिनिधि सरकार से कोई भी ऐसा प्रश्न नहीं पूछते हैं, जिससे किसी भी प्रकार की फजीहत हो।
यही वजह है कि सरकारी रेडियो और टीवी चैनल की पूछ-परख बढ़ गई है। आलोचकों का मानना है कि विपक्षियों को कमजोर करना, मंत्रियों पर नजर रखना तथा पीएमओ में समस्त शक्तियों को निहित रखना ही नरेंद्र मोदी के कामकाज का तरीका है।
BIHAR BOARD 12th DATE SHEET
ReplyDeleteRTU Date Sheet
RRB Bhubaneswar
RBSE 12th Date Sheet
Date Sheet
Raj University Result