Courtesy: www.shimla.amarujala.com
गुरुवार, 16 अक्टूबर 2014
आकाशवाणी की तरफ से 18 अक्तूबर को देश के 24 विभिन्न शहरों में श्रोताओं के समक्ष संगीत सम्मेलन 2014 का आयोजन किया जा रहा है। इन संगीत सभाओं के माध्यम से देश के विभिन्न प्रांतों के अलग-अलग घरानों के प्रख्यात कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।
इसी कड़ी में आकाशवाणी शिमला शनिवार को शिमला के गेयटी थियेटर में इस सभा का आयोजन करने जा रहा है। इस संगीत सभा का मुख्य आकर्षण कर्नाटक के शास्त्रीय गायक सोमनाथ मरदुर की मधुर आवाज होगी। सोमनाथ मरदुर ने प्रमुख संगीतज्ञ पंडित बसवराज राजगुरु और पंडित मल्लिकार्जुन मंसूर के संरक्षण में रहकर निपुणता प्राप्त की।
Maharashtra SSC Time Table 2017
ReplyDeleteMAHA Board 10th Admit Card 2017
MAH HSC Time Table
Maha HSC Admit Card
Sarkari Naukri
Govt Jobs