Total Pageviews

444184

Wednesday, July 30, 2014

सरकारी विभागों पर प्रसार भारती का करोड़ों बकाया

नई दिल्ली, एजेंसी, Last Updated:30-07-14 02:02 PM



केंद्र और राज्य सरकारों के विभिन्न विभागों पर प्रसार भारती का करोड़ों रुपये बकाया है। सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने लोकसभा में सदस्यों के सवालों के लिखित उत्तर में यह जानकारी देते हुए बताया कि विभिन्न केंद्रीय और राज्य सरकार के विभागों पर कुल 79 करोड़, 66 लाख, 30 हजार, सात सौ 52 रुपये की राशि बकाया है।




1 comment: