Total Pageviews

Wednesday, July 16, 2014

दूसरे दिन भी ठीक नहीं हुआ दूरदर्शन का प्रसारण

Publish Date:Tuesday,Jul 15,2014 05:20:11 PM | Updated Date:Tuesday,Jul 15,2014 05:20:40 PM


जागरण संवाददाता, बरेली: दूरदर्शन केंद्र से डीडी नेशनल का प्रसारण दूसरे दिन भी ठीक नहीं हो सका। इंजीनियरों को अब तक सही फाल्ट नहीं मिल पा रहा है। वे सही स्थिति बताने से कतरा रहे हैं। ऐसे में डीडी नेशनल के चाहने वालों को लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।
बुखारा रोड पर स्थित दूरदर्शन केंद्र पर रविवार सुबह ट्रांसमीटर पर खराबी आने के कारण डीडी नेशनल का प्रसारण ठप हो गया था। केंद्र में मौजूद इंजीनियरों की टीम फाल्ट तलाशने में जुट गई। दिल्ली तक मामले की सूचना देकर मदद मांगी गई। इंजीनियर कभी स्विच फुंकने तो कभी वाल्व खराब होने की बात कहते रहे। बावजूद इसके रात तक ट्रांसमीशन शुरू नहीं हो पाया था। 

1 comment: