Total Pageviews

Wednesday, July 16, 2014

डीडी वन पर आगामी 10 अक्टूबर से अधिकार नामक धारावाहिक का प्रसारण होगा. धारावाहिक में गढ़वा के कलाकार

Publish Date:Tuesday,Jul 01,2014 10:31:49 PM | Updated Date:Tuesday,Jul 01,2014 10:31:09 PM


गढ़वा : डीडी वन पर आगामी 10 अक्टूबर से अधिकार नामक धारावाहिक का प्रसारण होगा। धारावाहिक के सह निर्माता शहर के सहिजना निवासी प्रेम दीवाना हैं तथा इसमें गढ़वा व पलामू के कलाकार दिखेंगे।

धारावाहिक में गढ़वा निवासी सुंदरम पाठक महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। जबकि इसमें रंजीत, श्रीप्रदा, नीरज भारद्वाज, शिवानंद, अभिनाश तिवारी आदि विभिन्न भूमिकाएं निभा रहे हैं। धारावाहिक का प्रसारण सप्ताह में दो दिन अपराह्न एक बजे से होगा।

No comments:

Post a Comment