Total Pageviews

Wednesday, December 3, 2014

डीडी की रिपोर्टर ने कहा, 'आत्महत्या करने का है मन'


Publish Date:Wed, 03 Dec 2014 06:06 AM (IST) | Updated Date:Wed, 03 Dec 2014 06:24 AM (IST)


गोवा में खराब रिपोर्टिंग के बाद आत्महत्या करना चाहती है DD एंकर

नई दिल्ली। अपनी 'खराब रिपोर्टिंग' का वीडियो वायरल होने और मजाक उड़ाए जाने के बाद दूरदर्शन की रिपोर्टर आयना पाहूजा ने पहली बार इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है। फेसबुक पेज 'द लॉजिकल इंडियन' ने आयना का वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि इस समय उनकी आत्महत्या करने जैसी मनोस्थिति हो गई है। आयना ने लोगों से निवेदन किया है कि अब मेरा और मजाक न उड़ाएं।


No comments:

Post a Comment