Courtesy: www.jagran.com
Publish Date:Monday,Aug 11,2014 01:01:11 AM | Updated Date:Monday,Aug 11,2014 01:01:08 AM
संवाद सहयोगी, कोटद्वार : सनेह क्षेत्र में गजराज का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार की रात हाथियों का झुंड ग्रास्टनगंज स्थित दूरदर्शन रिले केंद्र से सटे राजस्व विभाग के आवासीय भवन तक जा धमका। हाथियों के आतंक से खौफजदा परिवार करीब 11 घंटों तक कमरे में ही दुबका रहा। रविवार सुबह वन कर्मियों के झुंड को खदेड़ने के बाद ही कैद परिवार कमरों से बाहर निकल पाया।
गत शनिवार की रात करीब नौ बजे हाथियों का एक झुंड ग्रास्टनगंज स्थित दूरदर्शन केंद्र परिसर में जा धमका। हाथियों ने केंद्र परिसर से सटे राजस्व विभाग के आवासीय भवन में जमकर उत्पात मचाया। भवन में रहने वाले तहसील में चतुर्थ श्रेणी पद पर कार्यरत अर्जुन सिंह के बर्तन, पानी की टंकिया व घर के बाहर बने मंदिर को तहस नहस करने के बाद हाथी उनके दरवाजे तक जा धमके। अर्जुन सिंह के पुत्र विकास चंद्र ने बताया कि झुंड में करीब 17 हाथी थे व हाथियों के उत्पात के चलते वे कमरे में दुबक गए। दरवाजे तक आ पहुंचे हाथी ने दरवाजा तोड़ने का प्रयास भी किया। शोर मचाने के बाद हाथियों झुंड ने दरवाजे के पास आंगन में डेरा डाल दिया। सूचना मिलने पर रेंज अधिकारी एसपी कंडवाल की अगुवाई में वन विभाग की टीम ने रविवार सुबह मौके पर पहुंच हाथियों को खदेड़ा। इसके बाद ही कमरों में कैद परिवार के छह सदस्यों ने राहत की सांस ली। ब्लाक प्रमुख सुरेश असवाल ने भी मौके पर पहुंच नुकसान का जायजा लिया व वन विभाग के अधिकारियों से सुरक्षा के मद्देनजर उचित कार्रवाई करने को कहा। रेंज अधिकारी एसपी कंडवाल ने बताया कि घटना के मद्देनजर प्रभावित क्षेत्र में वन कर्मियों की गश्त बढ़ा दी गई है।
Rohilkhand University BA Time Table 2016
ReplyDeleteRohilkhand University BCOM Time Table 2016
Rohilkhand University BSC Time Table 2016
TNPSC Group 1 Exam Answer Key
Delhi NMMS Answer Key 2015
govt. Jobs