Source: khaskhabar.com
Published: 29/12/2013
नई दिल्ली। आकाशवाणी लोगों को सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी देने के लिए जनसंपर्क कार्यक्रम शुरू करेगी। इन कार्यक्रमों में प्रत्यक्ष लाभ अंतरण जैसी योजनायें शामिल हैं।
आकाशवाणी के इस जनसंपर्क कार्यक्रम में विशेषज्ञ आम लोगों को सलाह मशविरा देंगे और इस बारे में लोगों की राय जानेंगे। तीस मिनट के इस फोन-इन सप्ताहिक कार्यक्रम की शुरूआत चार जनवरी 2014 से होगी जो सात सप्ताह तक जारी रहेगा।
आकाशवाणी की महानिदेशक-समाचार अर्चना दत्ता ने कहा है कि आम लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम शुरू करने का फैसला किया गया है।
Source Link: http://www.khaskhabar.com/hindi-news/National-now-central-govt-to-popularise-benefit-schemes-on-all-india-radio-2256057.html
Published: 29/12/2013
आकाशवाणी के इस जनसंपर्क कार्यक्रम में विशेषज्ञ आम लोगों को सलाह मशविरा देंगे और इस बारे में लोगों की राय जानेंगे। तीस मिनट के इस फोन-इन सप्ताहिक कार्यक्रम की शुरूआत चार जनवरी 2014 से होगी जो सात सप्ताह तक जारी रहेगा।
आकाशवाणी की महानिदेशक-समाचार अर्चना दत्ता ने कहा है कि आम लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम शुरू करने का फैसला किया गया है।
Source Link: http://www.khaskhabar.com/hindi-news/National-now-central-govt-to-popularise-benefit-schemes-on-all-india-radio-2256057.html
No comments:
Post a Comment