Total Pageviews

Thursday, February 5, 2015

प्रसार भारती के साथ सभी मीडिया इकाइयों की बैठक


aajtak.in [Edited by: सना जैदी] | नई दिल्ली, 3 फरवरी 2015 | अपडेटेड: 23:29 IST

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अधीन दूरदर्शन और ऑल इंडिया रेडियो के साथ-साथ सभी मीडिया इकाइयों के प्रमुखों की महानिदेशकों और प्रसारण सचिव बिमल जुल्का के साथ हर सुबह एक बैठक होगी. उन्होंने इसे 'चाय पे चर्चा' का नाम दिया है. प्रसार भारती एक संस्था है. दरअसल पिछले सात महीनों से जुल्का बैठकों की अध्यक्षता करते रहे है.

सूत्रों का कहना है कि रोज की बैठकों के प्राथमिक एजेंडे में सरकार की योजनाओं को बढ़ावा देने और उनमें सुधार के लिए रणनीति को लागू करना और उन्हें डिजाइन करना होता था. जुल्का के मुताबिक कार्यक्रमों के विस्तार और सुधार के लिए एक बाहरी चार्ट लाया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि दूरदर्शन या ऑल इंडिया रेडियो के कामकाज में कोई बाहरी दखलअंदाजी नहीं है.

6 comments: