Total Pageviews

444326

Friday, January 2, 2015

दूरदर्शन का होगा कायापलट, आएंगे निजी चैनलों जैसे शो


Published: Thu, 01 Jan 2015 11:58 AM (IST) | Updated: Thu, 01 Jan 2015 01:21 PM (IST)

स्पीड से चलेगी दूरदर्शन की धीमी गाड़ी!

नई दिल्ली. बुनियाद, हम लोग और नुक्कड़ जैसे शोज होस्ट करने वाले दूरदर्शन ने अपनी रेटिंग निजी चैनलों के टीवी नाटकों के कारण खो दी थी, लेकिन नरेंद्र मोदी सरकार फिर से इस राष्ट्रीय नेटवर्क पर क्वॉलिटी सीरियलों को लाने की योजना बना रही है।

इसकी प्रक्रिया अरुण जेटली की अध्यक्षता में हाल में हुई मीटिंग के साथ शुरू हो गई है। वित्त मंत्रालय का नेतृत्व करने वाले जेटली सूचना और प्रसारण मंत्रालय का पोर्टफोलियो भी हैंडल करते है। उनकी अध्यक्षता में हुई बैठक में सूचना व प्रसारण जूनियर मंत्री राघवेंद्र राठौड़, वरिष्ठ दूरदर्शन के अधिकारी और टीवी प्रोडक्शन हाउसेस के वरिष्ठ प्रतिनिधि मौजूद थे।



3 comments: